
भिलाई : बीएसपी के कर्मचारियों का एक और क्रिकेट टूर्नामेंट समाप्त हो गया है. इस्पात यूथ क्लब के सौजन्य से बीएसपी टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट “यूनिवर्सल कप” का चौथा संस्करण 27 दिसंबर से चल रहा था. फाइनल मैच BSP ब्लास्टर्स की जीत के साथ ही समाप्त हो गया. रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए कर्मचारियों की अच्छी-खासी भीड़ रही. फाइनल मैच BSP ब्लास्टर्स और हरियाणा एकादश के बीच खेला गया. BSP ब्लास्टर्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी BSP ब्लास्टर्स की टीम ने 10 ओवर में 123 रन बनाए. 124 रन का लक्ष्य लिए मैदान में उतरी हरियाणा एकादश की टीम 10 ओवर में केवल 84 रन ही बना सकी और 39 रन से मैच हार गई. मैन ऑफ द मैच BSP ब्लास्टर्स के बल्लेबाज दीपक रहे. मैन ऑफ द सीरीज BSP ब्लास्टर्स के ही बल्लेबाज़ नीरज गवाड़े, बेस्ट बॉलर SP3 के खिलाड़ी नागमणि, बेस्ट बैट्समैन कलिंगा वॉरियर के बल्लेबाज सुवेन्दू स्वाइन और बेस्ट कैच का इनाम URM टाइटन्स के खिलाड़ी शान्तनु को दिया गया. फाइनल मैच के अंपायर उषाकर चौधरी और अभिनाश वेगी रहे.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय थे. मुख्य अतिथि ने इस्पात यूथ क्लब के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, सह संयोजक दीपक खदतकर और सभी युवा BSP कर्मचारियों की इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन की सहारना की. मुख्य अतिथि ने आयोजक और खेल के ऊर्जावान कर्मचारियों के उत्साह को सराहा और कहा कि इस प्रकार के आयोजन एक अच्छे वातावरण का निर्माण करते है. एक नए ऊर्जा का संचार होता है, जिससे काम को और अच्छे से करने की प्रेरणा मिलती है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में हमारा पूरा योगदान रहेगा. इस्पात यूथ क्लब के अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में कार्य के साथ-साथ फिटनेस, नई ऊर्जा का संचार, लीडरशिप क्वालिटी और आपसी मेलजोल बढ़ाना है.