डॉ. खूबचंद बघेल जी का 125वीं जयंती छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने याद किया

भिलाई- रिसाली सेक्टर के एकता मंच में डॉ खूबचंद बघेल जी के 125वीं जयंती पर छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने याद किया. संगठन ने कहा डॉ.खूबचंद बघेल 19वीं सदी के महान जननायक हुए. स्वतंत्रता आंदोलन में भागीदारी व आजादी के लिए जेल गए, अपनी पत्नी व हजारों लोगों के साथ आजादी के आंदोलन से जुड़ना, गांव-गांव जाकर आजादी के आंदोलन का प्रचार-प्रसार करना और आजादी के बाद सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ व्यक्तिगत आन्दोलन, स्थानीय लोगों के दब्बूपन दूर करने व किसानों की मज़बूती के लिए संघर्ष करते रहना, विधायक व राज्यसभा सदस्य रहते हुए हमेशा शोषण के खिलाफ आवाज उठाते रहे.

छत्तीसगढ़ राज्य की कल्पना करने वाले प्रथमपंक्ति के व्यक्ति रहे. साहित्यकार थे नाटक व रचना के माध्यम से सामाजिक जागरूकता के लिए सदैव तत्पर रहे. सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में पंक्ती तोड़ो आन्दोलन विशेष अभियान रहा. ऐसे महान व्यक्तित्व का जन्म छत्तीसगढ़ के माटी में हुआ. आज अपने पुरखा को याद कर हमें सामजिक कार्य करने की नई दिशा व ऊर्जा मिली.
जयंती कार्यक्रम में राजेंद्र परगनिया( विधायक प्रतिनिधि), चंद्रभान सिंह ठाकुर (पार्षद), अश्लेष मरावी, उमा सिंह, निर्मला चतुर्वेदी, ममता वर्मा, अन्नू जांगड़े, मधु समेत संगठन के सदस्य उपस्थित रहे.
