छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने प्रदेश में बिजली दर बढ़ोतरी का किया विरोध प्रदर्शन

दुर्ग- प्रदेश भर में राजनीतिक व सामाजिक संगठन लगातार बिजली दर बढ़ोतरी के खिलाफ जगह-जगह विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में दुर्ग जिले के रिसाली निगम के मैत्रीकुंज बिजली कार्यालय में बिजली दर बढ़ोतरी के विरोध में छत्तीसगढ़ मातृशक्ति संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया. संगठन के महिलाओं ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पिछले डेढ़ वर्ष में चौथी बार बिजली दरों में वृद्धि की गई जिससे आम जनता के ऊपर आर्थिक भार बढ़ते जा रही है, छत्तीसगढ़ की अधिकांश जनता मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन बसर करती है महंगाई के दौर में बार-बार बिजली दर में वृद्धि करना अमानवीय है. जनता के दैनिक जीवन से जुड़े हुए तमाम चीजों में केंद्र व प्रदेश की सरकार की टैक्स नीति ने पहले ही जनता को त्रस्त करके रखा है महंगी शिक्षा, महंगी स्वास्थ, महंगी खाद्य-सामग्री अब महंगी बिजली नहीं चलेगी, संगठन जनता विरोधी नीतियों का हमेशा विरोधी करते रहेगी.
विरोध प्रदर्शन मे चंद्रकला तारम, अशलेष मरावी, उमा सिंह, ममता वर्मा, निर्मला चतुर्वेदी, कनकलता नाग, कामनी बाई, पार्वती मंडावी, मनीषा, प्रतिमा दामले, केशर बाई, प्रमिला गजपाल, टिना पटेल, अर्चना बारले, प्रेमीन बाई, छन्नू लाल, मान सिंह गैवतरहीन बाई आदि उपस्थित रहे.
