
डॉ. खूबचंद बघेल के 125 वीं जयंती पर रोपे पौधे, रक्षा करने का संकल्प लिया
भिलाई- छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वप्न द्दृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल जी के 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को मनवा कुर्मी कल्याण समिति भिलाई नगर के द्वारा रिसाली इस्पात क्लब के सामने उद्यान में वृक्षारोपण कार्य किया गया. जिसमें फलदार वृक्ष और नीम, बरगद आदि पौधों का रोपण कर रक्षा करने का संकल्प लिया. वृक्षारोपण कार्यक्रम में समिति के महिला सदस्यों और कार्यक्रम में मनवा कुर्मी कल्याण समिति के समिति अध्यक्ष सेवक राम वर्मा तथा चंद्रभान ठाकुर (पार्षद रिसाली सेक्टर पश्चिम) का विशेष सहभागिता रहा.
इस अवसर पर गोपाल कृष्ण वर्मा ने जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर वृक्षारोपण किया. कार्यक्रम में उपस्थित ईश्वरी वर्मा (दुर्ग राज प्रधान), संतोष पाटणवार (अध्यक्ष-छत्तीसगढी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर),कोमल धुरंधर जी (अध्यक्ष-मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर), चंद्र कुमार वर्मा, आई एस मनु, राजेश वर्मा (मरोदा),चुनेश्वर नायक, पीला राम वर्मा, उत्तम वर्मा, गुलाबचंद वर्मा, टी सी परगनिहा, लेखराम वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, भगवतीचरण मढ़रिया, दिनेश वर्मा, राजेश नायक, डामन चंद्रवंशी, राजेन्द्र वर्मा, डाकेश्वर परगनिहा, विजय वर्मा, मोतीलाल वर्मा, राकेश धुरंधर, खूबचंद वर्मा, रमेश वर्मा, जीवन वर्मा, मोरध्वज चंद्राकर, पुष्पकराज देशमुख, कृष्ण कुमार वर्मा, अजय बंछोर, घनश्याम वर्मा, संतोष बंछोर, कुबेर वर्मा, अजित बंछोर, राजेश परगनिहा, उमा सिंह, अषलेश मंडावी, गीता वर्मा, ममता वर्मा, किशोरी सहित अनेकों सदस्यगण उपस्थित थे.