
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने किया गिरफ्तार, 5 दिन की ईडी रिमांड पर
रायपुर- छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर छापेमार कार्रवाई की. ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार कर विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान की विशेष कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. रिमांड के दौरान ईडी शराब घोटाला मामले को लेकर चैतन्य बघेल से पूछताछ करेगी. 22 जुलाई को शाम 4 बजे फिर उन्हें विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा.
चैतन्य बघेल के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि ईडी की ओर से 5 दिन की रिमांड मांगी गई है. वकील ने बताया कि आज तक चैतन्य बघेल को एक भी समन जारी नहीं किया गया है. लक्ष्मी उर्फ पप्पू बंसल के बयान को आधार मानते हुए आज चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा. 8 अधिकारियों की टीम पहुंची थी. यह कार्रवाई शराब घोटाला मामले से जुड़ा है. ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे को गिरफ्तार कर रायपुर कोर्ट में पेश किया. वहीं कांग्रेसी ईडी दफ्तर के बाहर इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.
ईडी की कार्रवाई को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भूपेश बघेल न टूटेगा न झुकेगा. पिछली बार भी मेरे जन्मदिन पर ED आई थी और आज मेरे बेटे का जन्मदिन है, आज भी ED आई है. आज विधानसभा में पेड़ों की कटाई का मामला उठना है और अपने मालिक को खुश करने के लिए मोदी और शाह ने ED मेरे घर भेज दिया है. हम लोग डरने वाले नहीं हैं और न ही झुकने वाले हैं.. ये कितना भी ताकत लगा लें, भूपेश बघेल न टूटेगा और न झुकेगा. सत्य की लड़ाई लड़ेंगे.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया X में पोस्ट करते हुए कहा कि जन्मदिन का जैसा तोहफा मोदी और शाह जी देते है वैसा दुनिया के किसी लोकतंत्र में और कोई नहीं दे सकता. मेरे जन्मदिन पर दोनों परम आदरणीय नेताओं ने मेरे सलाहाकार और दो ओएसडी के घरों पर ईडी भेजी थी. और अब मेरे बेटे चैतन्य के जन्मदिन पर मेरे घर पर ईडी की टीम छापामारी कर रही है. इन तोहफों का धन्यवाद. ताउम्र याद रहेगा.