
छत्तीसगढ़ की बेटी ने ताईवान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास, सीएम साय ने दी बधाई
कोण्डागांव- छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद बालगृह बालिका कोण्डागांव की बालिका रंजीता कोरेटी अंतर्राष्ट्रीय खेलने हेतु एशियन कैडेट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के साथ ताईपे/ताईवान गई हुई हैं जहां रंजीता ने कई देश के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए अंतर्राष्ट्रीय एशियाई केडिट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है.
जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग एवं संस्था के अथक प्रयासों से रंजीता की शारीरिक व मानसिक रूप से सबल होती गई एवं बालिका की रूचि खेल के क्षेत्र में होने एवं कई प्रतियोगिता में बेहत्तर प्रदर्शन को देखते हुए बालिका को आई.टी.बी.पी. के सहयोग से जूडो का प्रशिक्षण दिलवाया गया. सर्व प्रथम वर्ष 2021 के ओपन नेशनल जूडो टूर्नामेंट मे चंडीगढ़ में बालिका ने बेहतर प्रदर्शन किया. बालिका ने अपने खेल व शिक्षा में कड़ी मेहनत करते हुए अपनी लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ते रही. जनवरी 2023 में बालिका का प्रवेश भोपाल के स्पोर्ट अथोरिटी ऑफ इण्डिया मंे कराया गया. बालिका शिक्षा के साथ-साथ जूडो का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है.
विभिन्न प्रतियोगिताओं में हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धियां
बालिका ने वर्ष 2021 के ओपन नेशनल जूडो टूर्नामेंट चंडीगढ़ मे 40 किग्रा वर्ग में बेहतर प्रदर्शन, ओपन नेशनल जूडो 2022 मे भोपाल मे ब्रांज मेडल, खेलो इंडिया नेशनल जूडो 2024 केरल में 52 किग्रा में सिल्वर मेडल, खेलो इंडिया क्षेत्रीय जूडो 2024 महाराष्ट्र नासिक मे 52 किग्रा मे गोल्ड मेडल, 2024 त्रिसूर केरल मे 52 कि0ग्रा0 मे गोल्ड मेडल, पुणे महाराष्ट्र में राष्ट्रीय ओपन नेशनल जूडो चैंपियनशिप 52 किलो वर्ग में असम, तेलगांना, महाराष्ट्र, दिल्ली को हरा कर गोल्ड मेडल हासिल किया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स पटना (बिहार) मेंजूडो चैंपियनशिप मे स्वर्ण पदक जीत कर जिला एवं राज्य को गौरवान्वित किया. अंतर्राष्ट्रीय खेल में बालिका ने 04 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक जार्जिया मे आयेजित कैडेट यूरोपियन कप 2025 के 52 किग्रा मे 5 वां स्थान प्राप्त कर देश का नाम रौशन किया. ताशकंद (उजबेकिस्तान) में वर्ष 2025 में एशियन कैडेट चैंपियनशिप मे प्रतिभागिता होकर बालिका ने अपना उत्कृष्ठ प्रदर्शन दिया. वर्ष 2025 में बालिका ताइपे ताईवान में 12 जुलाई 2025 से 15 जुलाई 2025 तक आयोजित एशियन कैडेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडल प्राप्त कर जूडो खेल में भारत की अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी बन गई एवं कोण्डागांव जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ एवं भारत को गौरवान्वित किया है.
सीएम साय ने दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस गौरवशाली उपलब्धि पर रंजीता को हार्दिक बधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि शाबास बिटिया…
कोण्डागांव की बिटिया रंजीता कोरेटी ने ताइपे (ताईवान) में आयोजित एशियन कैडेट जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. रंजीता की यह उपलब्धि न केवल कोण्डागांव बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है. हमारी बेटियाँ अब वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं.
राज्य बाल कल्याण परिषद, महिला एवं बाल विकास विभाग और समर्पित प्रशिक्षकों के सहयोग से रंजीता ने कठिन परिश्रम, लगन और अदम्य आत्मविश्वास से यह मुकाम हासिल किया. मैं रंजीता कोरेटी को हृदय से बधाई देता हूँ. उसकी सफलता हम सबके लिए प्रेरणा है और यह साबित करती है कि यदि अवसर और मार्गदर्शन मिले, तो बेटियाँ हर ऊँचाई को छू सकती हैं. हमारी सरकार बेटियों को हर स्तर पर सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.
https://x.com/vishnudsai/status/1945482934783488254