लाखों की चोरी का खुलासा : भीख मांगने और बीमारी का नाटक करके घरों की करती थी रेकी, महिला चोर गिरफ्तार

कांकेर-जिले के गोंडाहूर थाने अन्तर्गत शातिर महिला चोर को को कांकेर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला आरोपिया पहले भीख मांगने और बीमारी में सहयोग के नाम पर घरों की रेकी करती थी फिर चोरी की घटना को अंजाम देती थी.11 जुलाई 2025 को थाना गोण्डाहूर में चोरी की शिकायत दर्ज हुई थी. विवेचना में सामने आया कि आरोपी महिला पिछले एक वर्ष से परलकोट क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी. कांकेर पुलिस ने बताया कि परलकोट क्षेत्र के कई गाँवों के घरों में चोरी की वारदात को महिला ने अंजाम दिया था. महिला के पास से 6 लाख के गहने ,4 लाख से अधिक की नगद राशि और एक स्कूटी जप्त किया गया है. महिला सुने घर को टारगेट करती थी.
कांकेर पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी महिला भीख मांगने एंव बीमारी में सहयोग के नाम पर घर का पहला रेकी करती थी फिर चोरी की वारदात को अंजाम देती थी. आरोपिया द्वारा थाना गोण्डाहूर, पखांजूर, बांदे, बड़गांव के क्षेत्र में घुम-घुमकर कई जगह चोरी की गई है चोरी की घटना में अन्य लोगो की संलिप्तता पर भी जांच जारी हैं. आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया.
