
महापौर मधुसूदन यादव ने मदनवाड़ा नक्सली हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राजनांदगांव – महापौर मधुसूदन यादव ने ठा.प्यारे लाल चौक स्थित शहीद चौबे की प्रतिमा में उनकी धर्म पत्नी रंजना चौबे एवं नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले की उपस्थिति में मदनवाड़ा में शहीद हुए पुलिस अधीक्षक स्व. विनोद चौबे सहित 28 पुलिस कर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके पूर्व महापौर श्री यादव पुलिस लाईन स्थित रक्षित केन्द्र में आयोजित श्रद्धांजली सभा में सम्मलित होकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिजनों को सांत्वना दिये.
महापौर श्री यादव ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा के जंगलो में जाबाज पुलिस अधीक्षक शहीद विनोद चौबे तथा हमारे वीर पुलिस जवानों ने अपने प्राणों की परवाह न कर नक्सलियों से लोहा लेते हुये श्री चौबे एवं उनकी टीम के 28 पुलिसकर्मी शहादत को प्राप्त हुये. उन्होंने कहा कि एस.पी. शहीद विनोद चौबे छत्तीसगढ़ के नक्सल आपरेशन में शहादत होने वाले देश के पहले आई.पी.एस. अधिकारी थे, जो नक्सली मुडभेड़ मंे शहीद हुए. उन्होंने नक्सली वारदात की सूचना मिलते ही घटना स्थल की ओर कूच कर गये और अपने सिपाहियों का मनोबल बढ़ाने स्वयं नक्सलियों से लोहा लेने कुद पड़े तथा लगातार 3-4 घंटा लड़ते-लड़ते नक्सली मुडभेड़ में शहीद हो गये. उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. श्री चौबे सहित 29 जवान शहीद हुए थे. ऐसे महान पुलिस कर्मियों को हम नमन करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित करते है. इस अवसर पर पुलिस अधिकारी एवं जवान सहित नगरवासी उपस्थित होकर पुष्पांजली अर्पित किये.