यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल

रायगढ़- जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी सितारा कंपी की बस खेत में पलट गई. हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस तोलमा से रायगढ़ की ओर जा रही थी, तभी मिलुपारा और कोडकेल गांव के बीच अचानक बस पलट गई. इस दौरान बस में सवार कई यात्री अंदर ही फंस रहे, जिन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाला. मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों को निजी उद्योगों के वाहनों की मदद से तमनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां 9 लोगों को भर्ती किया गया है. इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की जानकारी मिलते मौके पर पहुंची लैलूंगा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
