
जिला पंचायत अध्यक्ष ने जर्जर सड़क के कार्यों को जल्द से जल्द मरम्मत पूर्ण करने अधिकारियों को किया निर्देशित
राजनांदगांव- जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 11 जुलाई को जिला पंचायत राजनांदगांव के सभा कक्ष में अध्यक्ष किरण रविंद्र वैष्णव की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. बैठक में वन विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग,शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से की गई.
अध्यक्ष किरण रविंद्र वैष्णव की अध्यक्षता में न्यू बायो कंपनी फुलझर (टेड़ेसरा) का मुद्दा साधारण सभा सदन में उठाया गया. जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण वैष्णव ने कहा कि जल संसाधन विभाग एवं पर्यावरण विभाग राजस्व व स्थानीय जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में जांच की जाएगी.
बैठक में जिला पंचायत सदस्य अनीता मंडावी ने बोरतलाव से डोंगरगढ़ रोड पर पुल निर्माण कार्य (पांच वर्ष हो गया )की बात को साधारण सभा में रखी जो विगत 5 वर्षों से बंद है बजरंगीडीह से बागरेकसा मार्ग जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविंद्र वैष्णव ने जल्द ही नए टेंडर का कार्य जल्द से जल्द करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इसी तरह से जिला पंचायत सदस्य ने मकरनपुर से सुकुलदैहान रोड जर्जर,कोकपुर से तेंदूनाला का कार्य, उपरवाह से गोपालपुर रोड जर्जर, मरकाकसा से जोब मार्ग टेंडर.
जिला पंचायत सदस्यों ने स्कूल भवन जर्जर एवं शौचालय की स्थिति पर भी चर्चा की गई और शिक्षा विभाग द्वारा 2024 -25 में निर्माण कार्यों की जानकारी सदन में रखी गई.जिसमे अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य प्रगति पर है. स्कुलों मे शौचालय मरम्मत कार्य को ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है,शौचालय की साफ सफाई एवं नियमित देख रेख बेहद जरूरी है.
बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष किरण रविंद्र वैष्णव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष किरण साहू, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) सुरुचि सिंह, जिला पंचायत सभापति जागृति चुन्नी यदु, बिरम रामकुमार मंडावी, अनीता मंडावी, किरण विनोद बारले, देवकुमारी साहू, शीला टाकेश सिन्हा, गोपाल सिंह भूआर्य, प्रशांत कोड़ापे, अंगेश्वर देशमुख,महेंद्र यादव, विभा साहू, राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिमा पप्पू चंद्राकर सहित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे.