
मदनवाड़ा नक्सली हमले के शहीदों को पूर्व सीएम बघेल ने किया नमन, एसपी समेत 29 पुलिस जवान हुए थे शहीद
राजनांदगांव- राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा-कोरकोट्टी नक्सल हमले की आज 16वीं बरसी है. राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में आज ही के दिन 12 जुलाई 2009 को नक्सली मुठभेड़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए तत्कालिक राजनांदगांव एसपी समेत 29 पुलिस जवान शहीद हुए थे. आज उनका 16वीं शहादत दिवस है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके शहादत दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है.
सीएम भूपेश बघेल ने किया नमन
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि, 12 जुलाई 2009 को राजनांदगांव में मदनवाड़ा के जंगलों में नक्सलियों से लोहा लेते वीरगति को प्राप्त हुए पुलिस अधीक्षक शहीद विनोद चौबे जी एवं शहीद जवानों को कोटिश: नमन. छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा में समर्पित आप सभी का सर्वोच्च बलिदान सदैव हम सभी को मातृभूमि की सेवा करने की प्रेरणा देता रहेगा.
https://x.com/bhupeshbaghel/status/1943883049932038577