रायपुर : छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से आरक्षण का मुद्दा गरमाया हुआ है. जिसे लेकर आज कांग्रेस ने महारैली निकलने का फैसला किया है जिसमें सीएम भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी समेत कांग्रेस तमाम नेता शामिल होंगे. इसी कड़ी में आज प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी राजधानी रायपुर पहुंच गयी है. एयरपोर्ट में शैलजा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में संवैधानिक रूप से भी अधिकारों का हनन हो रहा है. यहां के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है. आज रैली के माध्यम से लोगों तक बात पहुंचाई जाएगी.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मंगलवार की सुबह अलग-अलग वाहनों के जरिए रायपुर के लिए रवाना हुए. आरक्षण बिल को पास करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जन अधिकार रैली का आह्वान किया है.
प्रदेशभर से कांग्रेस के कार्यकर्ता आज राजधानी में इकट्ठा होंगे. शक्ति प्रदर्शन के जरिए आरक्षण के मुद्दे पर जनमत जुटाने की कोशिश भी पीसीसी की रहेगी. इसी सिलसिले में आज सुबह से ही शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की सरगर्मी बनी रही. कांग्रेस भवन से अलग-अलग वाहनों के जरिए पदाधिकारी व कार्यकर्ता रायपुर के लिए रवाना हुए.
शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को मजबूत करने के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने विधानसभा की विशेष सत्र बुलाकर 76 फीसद आरक्षण बिल को पारित किया, किन्तु महामहिम द्वारा कुछ कमियां निकाल कर बिल को विलम्ब किया जा रहा है. जबकि विधानसभा में सभी वर्ग-समुदाय और जाति के निर्वचित जनप्रतिनिधियों ने विधानसभा के अंदर विस्तृत चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ के हित में बिल को पास किया.
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि आरक्षण बिल को जिस आधार पर रोका जा रहा है वह छत्तीसगढ़ की जनता के साथ धोखा है, क्योकि केंद्र की मोदी सरकार ने 2021 में जनगणना ही नही कराया, जबकि प्रति 10 वर्षो में जन गणना होता रहा है, जन गणना नही होने से निराश्रित, अपंग, विकलांग, वृद्ध, कमजोर, बीमार लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हो रहे है, सरकार जनगणना तय समय मे करा लेती तो किसी को किसी प्रकार की दिक्कत नही होती. ऐसा लगता है केंद्र की मोदी सरकार जनगणना कराने से डर रही है. जिससे देश के विकास में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. क्योंकि सरकार के पास जनसंख्या का वास्तविक आंकड़ा नही है जिससे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आवश्यकता मन्द लोगो तक नही पहुंच पा रहा है.
साइंस कॉलेज मैदान सामाजिक न्याय की मांग का सूत्र धार बनेगा. जहां 3 जनवरी को प्रदेश के सभी समाज के वंचित लोग अपने अधिकारों की आवाज को बुलंद करने एकत्रित होंगे. कांग्रेस सरकार को सर्व समाज को आरक्षण देने का राजनैतिक रूप से श्रेय नहीं मिले इसलिये भाजपा राजभवन में आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर नहीं होने दे रही है. रैली के बाद कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर बिल पर हस्ताक्षर करने ज्ञापन भी सौपेगा.