
बरसते पानी में 25000 से अधिक लोग शामिल हुए
रायपुर- राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में सोमवार को बरसते पानी में छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आये 25000 से अधिक लोग कांग्रेस किसान-जवान-संविधान जनसभा में शामिल हुए. घनघोर बारिश के बावजूद आम आदमी और कार्यकर्ता लगातार सभा स्थल की ओर आते जा रहे थे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि इतनी बारिश के बावजूद कार्यकर्ता का जोश कम नही हुआ है आप जैसे कार्यकर्ताओं के रहते कांग्रेस पार्टी को कोई नहीं हरा सकता. छत्तीसगढ़ में महाअधिवेशन हुआ और जिसमे अध्यक्ष बनने के बाद आया हूॅ, आप सबके कारण से यहां पहुंचा. केन्द की भाजपा सरकार अपने दम पर सरकार नही बना सकी और 240 सीट पर सिमट गयी. कांग्रेस पार्टी को कुछ सीटें हमे और मिल जाती तो हम सरकार बना लेते लेकिन ऐसा हो नही सका नही तो मोदी को गुजरात का रास्ता दिखा देते. केन्द्र सरकार ईडी, आईटी का दुरुपयोग कर रही है. अधिवेशन के समय ईडी का छापा मारा गया और हमारे नेताओं को परेशान किया गया लेकिन हम डरने वाले नहीं है. हम सभी मजबूती के साथ लडेंगे और आगे बढ़ेंगे. नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ईडी परेशान कर रही है. जबकि यह स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, आजादी के लड़ाई के समय पं. जवाहरलाल नेहरू ने नेशनल हेराल्ड पेपर निकाला था जो आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब हर वर्ग के लिये कार्य किये गये. किसानों का कर्जमाफ किया गया, एमएसपी बढ़ाया, आत्मानंद स्कूल खोले गये और छत्तीसगढ़ की संस्कृति और समृद्धि का ध्यान दिया गया लेकिन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही यह सब योजनाये को बंद कर दिया गया. प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों, युवाओं के साथ धोखा किया है. भाजपा हमेशा झूठ बोलती है. मोदी सरकार ने कहा था कि दो करोड़ नौकरी देंगे, एमएसपी डबल करेंगे, सबके खाते में 15 लाख आयेंगे यह सब जुमला था. छत्तीसगढ़ की सरकार दिल्ली से चल रही है. यहां के मुख्यमंत्री दिल्ली के ईशारे पर काम करते है. प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तब बहुत सारी जनकल्याणी योजनाये बनायी गयी लेकिन भाजपा सरकार ने इन योजनाओं को बंद करने के बावजूद छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने 37 हजार करोड़ कर्ज लिया, पर उन पैसों का क्या करती है क्योकि कोई काम नही हो रहा और उल्टा किसान, मजदूर, महिलाओं, युवाओं का शोषण हो रहा है. भाजपा सरकार ने 67 नई शराब दुकाने खोली है और नकली शराब जनता को परोस रही है. कांग्रेस की सरकार ने एससी, एसटी, ओबीसी के लिये आरक्षण देने के लिये बिल पास किया था लेकिन भाजपा के दबाव के कारण राजभवन में रोके रखा है.
पहलगांव घटना के बाद विपक्षी दलों ने सर्वदलीय बैठक बुलाया उसमे भी मोदी शामिल नही होते है और बिहार चुनाव प्रचार करने चले जाते है. मणिपुर जल रहा है मोदी एक बार भी वहां नही गये, राहुल गांधी जी वहां दो बार जाकर आ गये, वही से पदयात्रा शुरू किया. मोदी जी आप क्यों नहीं जा सकते? उन्हें देश की कोई चिंता नही है. ट्रम्प ने बोला पाकिस्तान और हिन्दुस्तान के झगड़े को मैंने सुलझाया. एक बार नहीं 16 बार बोला. मोदी गरीबों के लिये गायब है, इन्फ्लेशन बढ़ रहा है मोदी गायब है. नौजवानों को नौकरी नहीं मिल रही मोदी गायब है. जो आदमी समस्या से भागता है, सुलझाने के बजाय भागता है, उनको पूछना चाहिए. ऐसे लोगों को हुकूमत मिला है और वे सबको डराने का काम कर रहे हैं. आरएसएस के एक नेता ने बोला संविधान से सेकुलरिज्म और सोशलिज्म वर्ड निकालना है.
महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़िया की गयी थी अब बिहार चुनाव में गड़बड़िया की जा रही है. देश सबसे बड़ा है, देश है तो हम लोग सुरक्षित है. अगर देश सुरक्षित नहीं तो हम में से कोई सुरक्षित नहीं. संविधान सुरक्षित है तो हम सब सुरक्षित है. संविधान को बचाना, देश को एक रखना, सभी समाज को एक रखना है यह हमारा काम है. यही हमको महात्मा गांधी ने सिखाया, पं. जवाहरलाल नेहरू ने सिखाया, इंदिरा गांधी ने सिखाया और एकता के लिए जान देने वाले राजीव गांधी ने भी यही सिखाया है.