
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे किसान जवान संविधान सभा में शामिल होने पहुंचे रायपुर
रायपुर- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसान जवान संविधान सभा में शामिल होने राजधानी रायपुर पहुंच चुके है. रायपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज समेत बड़ी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचे. मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, संगठन, केसी वेणुगोपाल भी पहुंचे हैं. साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित विशाल सभा मे वे कई मुद्दों पर जनता को संबोधित करेंगे. वे शाम 4 बजे राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक लेंगे. शाम 5 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक लेंगे. मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, संगठन, केसी वेणुगोपाल भी रायपुर आ रहे है. श्री खड़गे शाम को 6 बजे वापस रवाना होंगे.