
आबकारी आरक्षक भर्ती: सांसद बृजमोहन ने व्यापम अध्यक्ष को लिखा पत्र, बोले- युवाओं के भविष्य से कोई समझौता नहीं..
रायपुर- छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 में सर्वर त्रुटि पर रायपुर सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की अध्यक्ष रेणु पिल्लई को पत्र लिखकर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक के 200 पदो पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए 4 जून से 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में कई अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय-सीमा में सफलतापूर्वक परीक्षा शुल्क का भुगतान तो कर दिया, लेकिन व्यापम की तकनीकी विफलता (सर्वर एरर) के कारण वे फॉर्म अंतिम रूप से सबमिट नहीं कर पाए.
https://x.com/brijmohan_ag/status/1940789703860781397
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया में पत्र पोस्ट कर लिखा कि, आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 में तकनीकी गड़बड़ी के कारण हजारों अभ्यर्थियों ने समय पर शुल्क भुगतान के बावजूद, व्यापम के सर्वर में आयी त्रुटि के कारण अपना आवेदन अंतिम रूप से सबमिट नहीं कर पाए. इन युवाओं की शिकायतों को व्यापम द्वारा नज़रअंदाज़ किया जा रहा है. जो “सुशासन तिहार” की भावना और नागरिक-केन्द्रित शासन के खिलाफ है.
पीड़ित अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ व्यापम अध्यक्ष को पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए है. जिन अभ्यर्थियों ने समय पर शुल्क जमा किया है, उन्हें एक या दो दिन का अतिरिक्त अवसर दिया जाए. कोई भी पात्र युवा परीक्षा से वंचित न हो. बेरोजगार युवाओं के भविष्य से कोई समझौता नहीं होगा यह केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि उनके जीवन और आत्मसम्मान का सवाल है.
देखें पत्र