
प्रवेश उत्सव में विद्यार्थियों को बताया जीवन में शिक्षा का महत्व
राजनांदगांव- शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कुमरदा में प्रवेश उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना से हुआ. अतिथियों का स्वागत किया गया गनसू राम कोलियारे अध्यक्ष शाला विकास समिति के मुख्य आतिथ्य कांतिलाल साहू ग्राम पटेल, विजय कोसमा उप सरपंच कुमरदा, रामदेव मंडावी पिताम्बर रावटे, प्रदीप कुमार साहू, सेवती साहू, हुमेश्वरी साहू, प्रेमलता रावटे के विशेष आतिथ्य में प्रवेश उत्सव आयोजित किया गया.
गनसू राम कोलियारे ने नवप्रवेशी बच्चों को पढ़ाई की ओर सजग रहकर अनुशासन में रहकर अध्ययन गंभीरता से करने की आहवान किया. संस्था के प्राचार्य मिलाप दास साहू ने कहा कि मैं अपने सभी नये छात्रों को बधाई देता हूँ और उनका स्वागत करता हूँ. शिक्षा एक ऐसा उपहार है जो जीवन भर काम आता है यह हमें ज्ञान कौशल और आत्म विश्वास प्रदान करता है.
इस अवसर पर रामकलिंद भूआर्य, विमलेश्वरी रामटेके, बसंत यादव, मनोज शर्मा, मृणालिका पांडेय, मितवेश डोंगरे, भागवत राम प्रेमन, मुकेश कुमार उइके, भारती यादव पालकगण समेत ग्रामवासी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र वैष्णव एवं आभार प्रदर्शन अखिल पटेल ने किया.