
गृहग्राम भरदाकला में होगा अंतिम संस्कार
दुर्ग- दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिक निगम रिसाली के रुआबांधा बस्ती वार्ड-2 के पार्षद टीकम साहू का आज सुबह निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज उनके गृह ग्राम भरदाकला, बालोद में किया जाएगा. उनके निधन पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
पार्षद टीकम साहू के निधन पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शोक जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के नगर निगम रिसाली के रुआबांधा बस्ती वार्ड 2 के पार्षद टीकम साहू का आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. आज उनके निवास पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति दे.