
डॉ. विजय कुमार गुप्ता के छंद कथा समय यथा लोकार्पण समारोह संपन्न
दुर्ग- डॉ. विजय गुप्ता मुन्ना के छठवें काव्य संग्रह का लोकार्पण कार्यक्रम 29 जून को ज्येष्ठ नागरिक संघ के भवन आशीर्वाद हाल में रूप में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दुर्ग नगर निगम महापौर अलका बाघमार, अध्यक्षता कर रहे गिरीश पंकज, विशेष अतिथि सुधीर शर्मा, विशेष अतिथि चिरंजीव जैन, छंद कथा समय यथा संग्रह के समीक्षक शिवनाथ शुक्ल एवं कवि डॉ विजय गुप्ता द्वारा सरस्वती पूजन वंदन से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ.
विषय प्रवर्तक एवं मंच संचालक सुधीर शर्मा ने कहा कि वर्तमान काल के विभिन्न क्षेत्रों के लोग, आसपास की वस्तुएं तथा वातावरण का सकारात्मक प्रभाव संस्कृति और समाज के उत्थान की दिशा में काव्य रचनाएं करने में डॉ. विजय गुप्ता की विशेष शैली है. विशेष अतिथि चिरंजीव जैन ने अपने उद्बोधन में कहा डॉ. विजय गुप्ता ने अपने जीवन में कविताओं के साथ समय को भी साध लिया है.
संग्रह समीक्षक वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार शिवनाथ शुक्ल ने कहा कि आज के समय में समाज और संस्कृति का अंत होते जा रहा है. आपकी कविताएं नए समाज का निर्माण करने में सक्षम हैं. संग्रह में समाहित बोली की रंगोली काव्य के माध्यम से प्रसिद्ध आदि कालीन कवियों की रचनाओं द्वारा तुलनात्मक समीक्षा की. मुख्य अतिथि महापौर का जीवन परिचय शशिप्रभा गुप्ता ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम अध्यक्ष गिरीश पंकज ने अपना वक्तव्य महान कवि कालिदास और तुलसीदास जी की रामायण और रामचरितमानस के महाग्रंथों का जिक्र किया. विपरीत स्वभाव के व्यक्ति द्वारा सकारात्मक सोच ग्रहण कर लेने से काव्यधारा के प्रति भाव और महत्व दुनिया ने देखा है. आपने कहा कि साधना का दौर तो देख ही रहे हैं, परंतु अब लोगों को साधने का भी दौर है. काव्य अनुशासन से रचा जाता है. सभी अतिथियों को शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम एवं संग्रह प्रकाशन में विशेष सहयोग हेतु प्रफुल्ल संचेती, शशिप्रभा गुप्ता, राजदीप गुप्ता, नवेद रजा दुर्गवी, विमलेश बहादुर माथुर, चंद्र शेखर पांडे, स्वदेश चैनल के कैलाश बरमेचा, सरिता प्रमेंद्र चंद्रा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. समारोह में प्रफुल्ल संचेती, रौनक जमाल, ओसवाल, विनोद अग्रवाल, डॉ बीना सिंह रागी, दशरथ सिंह भुवाल, एन के बोकाडे, सीए प्रवीण बाफना, विजय बरसैंया, उमेश चितलांगिया, नरेंद्र देवांगन, राजकुमार आर्य, विजय प्रताप कश्यप, राकेश रूसिया, लालचंद जैन, अनूप गटागट, संजय चौबे, मीना बिचपुरिया, माधुरी गुप्ता, माया गुप्ता, महेश तिवारी, ऋषभ जैन, डॉ संजय दानी, नवीन दिल्लीवार, डॉ संध्या श्रीवास्तव, ओमप्रकाश गुप्ता, नीरज खरिया, सृजन कसार, एस के खरिया, रवि तिवारी, डा संतोष राय, प्रतीक पाटनी, निर्मल शर्मा, सुशील ताम्रकार, अविनाश सिंह गुप्ता, वीरेंद्र कनकने, ज्योत्सना गुप्ता, सुभाष सेठी, कैलाशपति अग्रवाल, सुशील बाकलीवाल, नावेद रजा दुर्गवी, योगेश्वर चांडक, चंद्र शेखर पांडे, नीलम जायसवाल, रीना इटौंदया, अरविंद सिंह राजपूत, सरिता चंद्रा, प्रमेंद्र चंद्रा, प्रवीण तिवारी गणमान्य जनों ने उपस्थिति से समारोह को भव्य और सफल बनाया. विमोचन हेतु अनेक मित्रों द्वारा बुके से डॉ विजय गुप्ता का सम्मान भी किया गया. उक्त जानकारी डॉ. विजय कुमार गुप्ता ’मुन्ना के द्वारा दी गई.