बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाए 58 पर्यवेक्षक, छत्तीसगढ़ से इन 4 लीडर का नाम शामिल, देखें लिस्ट

रायपुर- बिहार में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपनी चुनावी रणनीति तैयार करने 58 ऑब्जर्वरों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से 4 लीडर को इसमें जगह मिली है. कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ऑब्जर्वर्स की सूची जारी की है. इसके मुताबिक छत्तीसगढ़ से पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व विधायक शैलेश पांडेय, संगठन से जुड़े दीपक मिश्रा और वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर बघेल का नाम शामिल है.

