
जशपुर : जशपुर जिला के कुनकुरी थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही हैं. रविवार देर शाम एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. यहां पिकनिक मनाकर लौट रहा एक परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा हैं कि कार में 10 लोग सवार थे, और पिकनिक से लौटते वक्त घाटी में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को चिंताजनक हालत में रांची रिफर किया गया हैं.
जानकारी के मुताबिक जशपुर जिला के बिलासपुर तरईपारा में रहने वाले मोहित अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने गये हुए थे. देर शाम को ईको स्पोर्टस कार में परिवार के लोग वापस घर लौट रहे थे. तभी नारायणपुर थाना क्षेत्र के गुल्लू वाटर फाल-बेने डेम के बीच घाट से उतरते वक्त तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी. बताया जा रहा हैं कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वही कार में सवार लोग बुरी तरह से घायल हो गये.
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों और एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पीड़ितों में एक पिता और एक पुत्र शामिल हैं. छह घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए झारखंड के रांची अस्पताल रेफर कर दिया गया है.