भिलाई : पावरहाऊस के सर्कुलर मार्केट में एक युवक मानव बम बनकर दुकान में घुस गया. उसके हाथ में गैस सिलेंडर था जिसमें उसने इलेक्ट्रिक तार भी लगाया हुआ था. युवक सिलेंडर लेकर सर्कुलर मार्केट स्थित अभिषेक ज्वेलर्स की दुकान में पहुंचा और दुकान के अंदर प्रवेश कर गया. उसने दुकान संचालक से झगड़ा करना शुरू कर दिया और धमकी दी की वो इस गैस सिलेंडर से दुकान में ब्लास्ट कर देगा. गैस सिलेंडर को देखते ही दुकानदार घबरा गया. उसने दुकान के अंदर से ही शोर मचाया और युवक के ऊपर झपट्टा मारकर कूद पड़ा.

युवक अपने साथ एक सिरिंज भी रखा हुआ था. जैसे ही व्यापारी ने उसे पकड़ने की कोशिश की उसने अपनी जेब से सीरिंज को निकाला और उसके ऊपर हमला कर दिया. इससे सराफा दुकान संचालक घायल हो गया. इसके बाद आसपास के दुकानदार भड़क गए और उन्होंने युवक की जमकर धुनाई की. देखते ही देखते वहां पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. लोगों ने युवक को पकड़कर काबू में किया. इसके बाद छावनी पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. पुलिस ने बताया कि सिलेंडर पूरी तरह खाली थी. युवक उसमें तार लगाकर सराफा व्यापारी को डराने पहुंचा था.
मानसिक रूप से कमजोर है युवक
सूचना मिलते ही युवक के माता-पिता भी वहां पहुंच गए. उन्होंने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह पूरा मामला दुकान के साथ पुराने विवाद को लेकर हुआ है. यह मामला वर्तमान में कोर्ट में भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस विवाद के चलते वह लोग काफी लंबे समय से तनाव में जी रहे हैं, युवक भी इसी वजह से मानसिक रूप से कमजोर हुआ है. फिलहाल छावनी पुलिस ने युवक के माता-पिता और दुकानदार से लिखित में आवेदन ले लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
