दुर्ग : दुर्ग जिले में नए साल के अवसर पर महमरा एनीकट में शिवनाथ नदी के तट पर शिवनाथ महोत्सव का हर साल की तरह इस साल भी भव्य आयोजन किया गया. शिवनाथ महोत्सव दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी के किनारे पिछले तीन सालों से लगातार आयोजित की जा रहा है. इस मौके पर 21 हजार दीपों को जलाने में शामिल होने और 11 पंडितों द्वारा की जाने वाली महाआरती को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे.


आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम सुबह 10 बजे से ही शुरू हो गया है, जो देर रात तक चलता रहा. लोग नए साल में यहां आकर भगवान शिव के दर्शन कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने महोत्सव का आनंद लिया. यहां 10 हजार से अधिक लोग महोत्सव देखने पहुंचे थे. यहां आने वाले सभी लोगों ने 21 हजार दिया जलाने में अपनी सहभागिता दी. कार्यक्रम में भव्य आतिशबाजी की व्यवस्था की गई थी. शिवनाथ नदी के तट पर आसमान पर हो रही आतिशबाजी से ऐसा लग रहा था जैसे तारे टूट रहे हो. इसके साथ ही कार्यक्रम में संगीत उत्सव और आर्केस्टा व डीजे का आयोजन किया गया जो देर रात तक चलता रहा.
महाआरती से गूंजा शिवनाथ का तट
21 हजार दीपों के साथ इस कार्यक्रम का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र 11 महाआरती थी. इसमें 11 पंडितों ने अलग-अलग आरती लेकर शिवनाथ तट पर भगवान शंकर की आरती की. इस आरती को देखने के लिए काफी लोग पहुंचे थे.
