
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 6 जनवरी तक चलेगा. 5 दिनों तक चलने वाला ये सत्र हंगामे की भेंट चढ़ने की आशंका है. क्योंकि भाजपा ने सरकार को कई मुद्दों पर घेरने को लेकर रणनीती बनाई है. वहीं कांग्रेस ने भी आरक्षण के मुद्दें पर भाजपाइयों पर हमला करने की तैयारी कर ली है. हालांकि, इस सत्र में सरकार अपने रुके हुए काम भी निपटाने के प्रयास करेगी. अब देखना होगा की सत्र में होता क्या है.
आज सुहब 11 बजे से शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्रवाई शुरू होगी. सत्र के पहले दिन भानुप्रतापपुर उपचुनाव में जीतकर आईं सावित्री मंडावी सदन में शपथ लेंगी. वहीं सत्र के पहले ही दिन मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी मंत्री गुरुरुद्र कुमार अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों के उत्तर देंगे. हालांकि इस दौरान विपक्ष की ओर सें जमकर हंगामा किया जा सकता है.
इसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हो सकते हैं. इसमें अगले 5 दिनों के लिए सत्र को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा होगी.