पंडित शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

राजनांदगांव- पंडित शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी राजनांदगांव में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. यह कार्यक्रम महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. विनम्रता जैन के सफल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ . कार्यक्रम की शुरुआत ध्यान एवं योग की विभिन्न आसनों के साथ हुआ उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी गण, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं समस्त छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
अधिष्ठाता डॉ. विनम्रता जैन ने योग एवं प्राणायाम का छात्र जीवन एवं सभी के दैनिक दिनचर्या में स्वास्थ्य लाभ एवं उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला. अतिथि के रूप पधारे भोजराज नेताम योग प्रशिक्षक ने योग के विभिन्न आसनों एवं प्राणायाम के अभ्यास कराया साथ ही छात्र छात्राओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग जैसे कलात्मक प्रतियोगिताओं द्वारा योग एवं उसके महत्व को दर्शाया गया एवं छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया.
इस कार्यक्रम में डॉ. ललित रामटेके, प्राध्यापक, डॉ. मनोज चंद्राकर, सह-प्राध्यापक, डॉ. शिवाजी लिमजे सह-प्राध्यापक, डॉ. अभय बिसेन, सहायक प्राध्यापक, डॉ. द्विवेदी प्रसाद चौधरी, सहायक प्राध्यापक, डॉ. पूजा साहू, सहायक प्राध्यापक, डॉ. डिकेश्वर निषाद, सहायक प्राध्यापक एवं समस्त अधिकारी कर्मचारी गण, छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
