शरीर के स्वास्थ के लिए योग आवश्यक, दिनचर्या में करें शामिल : प्राचार्य मिलाप

राजनांदगांव- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुमरदा में सामूहिक योगाभ्यास किया. योग दिवस पर ग्राम पंचायत के सरपंच नूनकरण भूआर्य, गन्सूराम कोलियारे अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति, मिलापदास साहू प्राचार्य, उषा लाल प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय, मीना सोनबोईर प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय, लक्ष्मी नारायण साहू, नवीन साहू, रिषि साहू एवं तीनों विद्यालय के शिक्षक विद्यार्थियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ.
प्राचार्य मिलापदास साहू ने कहा शरीर को स्वस्थ रहने के लिए योग आवश्यक है इसे दिनचर्या में शामिल करें योग प्रशिक्षण बसंत यादव एवं वीरेन्द्र वैष्णव ने दिया.
