भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच कल से शुरू, जानें पूरी सीरीज का शेड्यूल

स्पोर्टस डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में होने जा रहा है. इस बार भारतीय टीम की अगुवाई युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कर रहे हैं. इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है.
टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल और समय
भारत और इंग्लैंड के बीच यह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज है, जिसका पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई तक एजबेस्टन में होगा, तीसरा 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में, चौथा 23 से 27 जुलाई तक ओल्ड ट्रैफर्ड में और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में खेला जाएगा. भारत में इन सभी मैचों की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी और टॉस 3 बजे होगा.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन (पहले टेस्ट के लिए)
जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पॉप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
भारतीय टेस्ट स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
