रायपुर- पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ईडी भाजपा के अनुषांगिक संगठन की भांति काम कर रही है. मोदी सरकार और भाजपा के इशारे पर ही ईडी ने सुकमा कांग्रेस भवन को अटैच किया है. कांग्रेस ने सुकमा दफ्तर को बनाने का पूरा हिसाब-किताब ईडी को भेजा था, उसके बावजूद यह कार्यवाही की गयी है. यह लोकतंत्र पर प्रहार है. इसके विरोध में कांग्रेस ने आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में ईडी का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया.

गर्मियों को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाई जाये
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है अतः बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सरकार नया शिक्षा सत्र 1 जुलाई से शुरू करे. स्कूलों की छुट्टियां 30 जून तक बढ़ाई जाये.
रायगढ़ में गरीबों का आशियाना उजाड़ना अमानवीय
रायगढ़ में प्रदेश शासन के एक मंत्री के इशारे पर 300 से अधिक मकानों को तोड़े जाने की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कड़ी निंदा किया है. भाजपा सरकार का यह कदम गरीब विरोधी है, जो विकास गरीबों के आशियाना को उजाड़ कर किया जाये वह विकास नहीं विनाश होता है. भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरे प्रदेश में गरीबों को परेशान किया जा रहा है. कांग्रेस, सरकार के इस कदम का विरोध करती है. इस मामले की तहकीकात के लिए कांग्रेस ने जांच कमेटी भी बनाया है.
33 लाख मीट्रिक टन धान की सुरक्षा पर ध्यान दे सरकार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि समर्थन मूल्य पर खरीदा गया लगभग 33 लाख मीट्रिक टन अतिशेष धान संग्रहण केंद्रों पर पड़ा है. बारिश का मौसम आ चुका है. सरकार इस धान को बारिश से भीगने से बचाने की समुचित व्यवस्था करे. भाजपा डबल इंजन सरकार की दुहाई देती है. मोदी सरकार राज्य के पूरे चावल को सेंट्रल पुल में खरीद लेती तो यह धान खुले में नहीं रहता. मुख्यमंत्री साय, प्रधानमंत्री से सेंट्रल पुल का कोटा बढ़ाने के लिए कहे. आज सरकार 3100 रू. में खरीदे गये धान को 1800 में बेच रही फिर भी खरीददार नहीं मिल रहे. सेंट्रल पुल में चावल का कोटा बढ़ने से समस्या खत्म हो जायेगी.
सरकार डीएपी एवं अन्य उर्वरकों की व्यवस्था करे
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मानसून आने ही वाला है सोसायटियों में खाद बीज नहीं पहुंचने से किसान परेशान है. सरकार प्रदेश की सभी सोसायटियों में डीएपी सहित अन्य उर्वरकों तथा बीज की पर्याप्त व्यवस्था करे. रबी का धान छत्तीसगढ़ के किसानों की प्रमुख ऊपज है, किसानों की आय का बड़ा आधार है. सरकार यदि खाद बीज नहीं उपलब्ध करायेगी तो किसान परेशानी में पड़ जायेंगे.
सरकार के युक्तियुक्तकरण की हठधर्मिता से शिक्षा व्यवस्था बर्बाद
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 10,463 स्कूल जबरिया बंद कर दिये गये. नये सेटअप के नाम पर 30 हजार प्राथमिक शाला, 15 हजार मिडिल स्कूलों, 9000 हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों में न्यूनतम पदों की संख्या में कटौती करके सीधे तौर पर शिक्षकों के 45,000 पदों को समाप्त कर दिया है. छात्र, शिक्षक अनुपात बढ़ा दिये गये, रसोईया और स्वीपर निकाले जा रहे. शिक्षकों का भयादोहन किया जा रहा है, न अतिशेष की सूची जारी की गई, न आधार बताया गया. बिना दावा आपत्ति के मनमाने तरीके से शिक्षकों पर अनुचित दबाव बनाया गया. अपने चहेतों को अतिशेष की सूची से बाहर रखा, शहरों के स्कूलों के रिक्त पदों को छुपाया गया. भ्रष्टाचार करके पैसे लेकर पद स्थापना की जा रही है.
