WTC Final में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, 27 साल बाद बना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के विजेता का फैसला हो चुका है. 27 सालों का इंतजार खत्म कर साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में इतिहास रचते हुए आईसीसी ट्रॉफी जीत ली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में अफ्रीकी टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जहां टेम्बा बावुमा की टीम ने 5 विकेट से मैच को जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली.
ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाने से चूक गया. एडेन मारक्रम के शतक की मदद से साउथ अफ्रीका ने अपने उपर लगे चोकर्स टैग को भी खत्म कर दिया. साल 1998 के बाद से साउथ अफ्रीका ने पहली बार आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. 27 साल बाद उन्होंने आईसीसी ट्रॉफी जीती. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ और वेबस्टर की मदद से 212 रन बनाए. स्मिथ ने कुल 66 तो वहीं, वेबस्टर ने 72 रन की पारी खेली थी. रबाडा ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, वेबस्टर, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को आउट किया था.
साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी पहली पारी में खराब रही थी. उनकी पारी 138 रन पर ही सिमट गई थी. जिसमें कि बेंडिंग्हम ने सबसे अधिक 45 रन की पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में पैट कमिंस ने तूफानी गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किए थे. इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 2 और जोस हेजलवुड ने भी एक विकेट लिया था. अब तक साउथ अफ्रीका की टीम 74 रन से पीछे चल रही थी.
ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी में बारी आई उतरने की. ऑस्ट्रेलिया की टीम जब दूसरी पारी में उतरी तो उन्होंने 207 रन का स्कोर खड़ा किया और साउथ अफ्रीका के सामने 282 रन का लक्ष्य रखा. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ मिचेल स्टार्क 50 से अधिक रन बना सके. इसके अलावा सभी भी बल्लेबाजी खराब रही. स्टीव स्मिथ ने 13, ट्रेविस हेड ने 9 तो वहीं, एलैक्स कैरी ने 43 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के लिए रबाडा ने 4 तो वहीं, एनगिडी ने 3 विकेट अपने नाम किए.
मारक्रम- बावुमा के दम पर जीता साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका ने 282 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन ही जीत हासिल कर ली. एडेन मार्क्रम और टेंबा बावुमा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने इस स्कोर को आसानी से हासिल कर लिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 69 रन चाहिए थे. चौथे दिन का खेल शुरू होने के 2 घंटे बाद ही टीम ने जीत हासिल कर ली. मारक्रम ने 207 गेंदों में 136 रन की शतकीय पारी खेली, तो वहीं, बावुमा ने 66 रन बनाए.
