बिरगांव में प्रसूता की मौत और मोहड़ में रेत माफियाओं के द्वारा फायरिंग मामले में कांग्रेस ने बनाई दो जांच समिति

रायपुर- राजधानी रायपुर के बिरगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही के चलते प्रसूता साक्षी निषाद की मौत और राजनांदगांव के ग्राम मोहड़ में रेत माफियों द्वारा ग्रामीणों पर की गयी मारपीट/फायरिंग मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दो जांच समिति का गठन किया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही से हुई प्रसूता की मौत की जांच हेतु 5 सदस्यीय कमेटी का गठन
जांच समिति का कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता को संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा पूर्व विधायक अनीता वर्मा, रायपुर ग्रामीण छाया विधायक पंकज शर्मा, ग्रामीण ज़िलाध्यक्ष उधो वर्मा और नंदलाल देवांगन भी कमेटी में शामिल हैं.

रेत माफियों द्वारा ग्रामीणों पर की गयी मारपीट/फायरिंग की जांच हेतु समिति का गठन
राजनांदगांव जिले में रेत माफियाओं ने अवैध रेत खनन का विरोध करने पर ग्रामीणों से मारपीट की और एक युवक पर गोली चला दी. इस हमले के बाद घटना की जांच के लिए कांग्रेस ने 6 सदस्यीय कमेटी गठित की है, जो पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी.
जांच समिति का संयोजक डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू को बनाया गया है. इसके अलावा विधायक भोलाराम साहू, इंद्रशाह मंडावी, हर्षिता बघेल, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू और कुलबीर छाबड़ा भी कमेटी में शामिल हैं.
