प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने अरविंद नेताम, केदार कश्यप, महेश कश्यप को भेजा नोटिस

रायपुर- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम को मानहानि का नोटिस भेजा है. नेताम को अपने बयान के लिए 15 दिनों के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने कहा है. अन्यथा अपराधिक प्रकरण दर्ज की चेतावनी दी है. दरअसल, नेताम ने बैज से पूछ लिया था कि कहीं वो ईसाई धर्म तो नहीं अपना लिया है. बैज ने वन मंत्री केदार कश्यप, और भाजपा सांसद महेश कश्यप को भी मानहानि का नोटिस भेजा है.
बैज ने अपने वकील संदीप दुबे के माध्यम से पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरविंद नेताम को मानहानि का नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया कि आपके द्वारा दिनांक 07/06/2025 को रायपुर में प्रेसवार्ता के दौरान बयान देते हुए कहा गया कि ‘‘मैं दीपक बैज से एक ही बात जानना चाहता हूं, कहीं वे कनवर्ट तो नही हुए है, ईसाई धर्म में मतांतरण तो नहीं हुए हैं.’’, आपके द्वारा दिया गया उपरोक्त बयान सभी न्यूज़ चैनलों जैसे जी. मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, जी. न्यूज छत्तीसगढ़, आई.एन.एच., न्यूज 24, स्वराज एक्सप्रेस, आई.एन.डी. 24, आई.बी.सी. 24, बी.एस.टी.वी. मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ एवं ई न्यूज पोर्टलों (https://dainik.bhaskar.com/9joJoDVh1Tb) में 07/06/2025 को प्रसारित किया गया, तथा जो कि दिनांक 08/06/2025 को दैनिक भास्कर, नई दुनिया, नवभारत एवं अन्य समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ, जिसमें आपके द्वारा जानबुझ कर मेरे पक्षकार के विरूद्ध असत्य और भ्रामक बयान देते हुए मेरे पक्षकार की धार्मिक भावना को आहत पहुंचाया गया है तथा धार्मिक सौहार्द्र को खतरे में डालने की कोशिश की गई है.
अतः आपको यह विधिक सूचना आपके पते पर भेजा जा रहा है, जिसका जवाब आप मेरे पते पर अपने स्वयं के द्वारा या अपने अधिवक्ता के माध्यम से 15 दिवस के भीतर प्रस्तुत करे तथा मेर पक्षकार की क्षवि धूमिल करने के दूषित मंशा से आपके द्वारा किये गए अनैतिक कृत्य के लिए मेरे पक्षकार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा मेरे पक्षकार आपके विरूद्ध न्यायालयीन कार्यवाही करने / आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कराने हेतु बाध्य रहेंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी आपके स्वयं की होगी.

