IPL 2025: पंजाब-आरसीबी के बीच फाइनल मुकाबला आज, क्लोजिंग सेरिमनी में मशहूर गायक शंकर महादेवन देंगे प्रस्तुति

स्पोटर्स- आईपीएल-18वें का सीजन अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. इस सीजन अब तक 73 मुकाबले खेले जा चुके हैं और आज मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस बार खिताब के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. इस सीजन में आईपीएल का एक नया चैंपियन मिलेगा. इस फाइनल से पहले अहमदाबाद में क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी जिसमें कई दिग्गज हिस्सा लेने वाले हैं.
पंजाब-आरसीबी के बीच कांटे की टक्कर
आरसीबी और पंजाब के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है. अभी तक इन दोनों टीमों के बीच 36 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 18 में पंजाब किंग्स ने जीत दर्ज की है जबकि 18 मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने नाम कर चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी. पंजाब किंग्स की बात की जाए तो उन्होंने क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराया था और फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. इस सीजन दोनों टीमों के बीच तीन मैच हुए हैं, दो मैच आरसीबी ने जीते हैं और एक मैच में पंजाब को जीत मिली है. ऐसे में ये फाइनल मैच काफी रोमांचक होगा.
मैच पर बारिश का साया
मौसम विभाग के अनुसार, फाइनल मैच के दिन अहमदाबाद में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो खिताबी मुकाबले के दिन बादल छाए रहने के साथ ही बारिश का पूर्वानुमान है. हालांकि, खिताबी मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है. मालूम हो कि आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पहले कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर खेला जाना था, लेकिन मौसम की चिंताओं को देखते हुए इसे अहमदाबाद शिफ्ट किया गया था.
आईपीएल 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी
क्लोजिंग सेरिमनी भी काफी खास होने वाली है. मशहूर गायक शंकर महादेवन भारतीय सशस्त्र बलों को बेहतरीन तरीके से श्रद्धांजलि देंगे. उनकी प्रस्तुति ऑपरेशन सिंदूर में शामिल बहादुर सैनिकों को सम्मानित करेगी और दुखद पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देगी. क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार शाम को 6 बजे से होगी. इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.
आरसीबी और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला कब शुरू होगा? आरसीबी और पंजाब के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम 7:00 बजे होगा.
