
भिलाई : छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और खेल से जुड़े विद्यार्थियों को नए साल में बड़ा तोहफा मिलेगा. अभी तक एनएसएस राज्य या नेशनल शिविर में जाने वाले स्वयं सेवकों को परीक्षा में कोई छूट नहीं मिला करती थी, उन्हें बैकलॉग दे दिया जाता था. विद्यार्थियों को परीक्षा या कैम्प या खेल में से किसी एक को चुनना पड़ता था. अब ऐसे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी.
सीएसवीटीयू में हाल ही में हुई कार्यपरिषद की बैठक में इस बारे में निर्णय हो चुका है. खेल और एनएसएस की रियायत नए साल से मिलने लगेगी. जल्द ही सीएसवीटीयू इसके संबंध में कॉलेजों को जानकारी भेजेगा. जनवरी की सेमेस्टर परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा.
अधिकारियों ने बताया कि खेल और शिविर जाने के दौरान पड़ रही परीक्षा में उक्त विद्यार्थियों को बैकलॉग दे दिया जाता था, लेकिन अब इन्हें बैकलॉग नहीं मिलेगा. रेगुलर छात्रों की तरह ही बाद में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इसी तरह इनकी परीक्षाएं विवि अलग से कराएगा. विशेष परिस्थिति में विवि इन विद्यार्थियों की परीक्षा ऑनलाइन भी करा सकेगा.
सीएसवीटीयू के रजिस्ट्रार डॉ. के. के वर्मा ने कहा, राज्य या नेशनल स्तर पर एनएसएस और खेल में चयन होने पर विद्यार्थियों को अब परीक्षा में रियायत मिलेगी. इन्हें बैक नहीं दिया जाएगा, रेगुलर माने जाएंगे. इसके लिए कुलपति को अधिकृत किया गया है. वे ही इस संबंध में परिस्थिति के अनुसार फैसला ले सकेंगे.
कर्तव्य पथ पर सीएसवीटीयू के तीन छात्र करेंगे परेड
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में सलामी देने के लिए इस वर्ष सीएसवीटीयू के तीन एनएसएस स्वयं सेवकों का चयन किया गया है. गणतंत्र दिवस परेड के लिए मृत्युंजय साहू, प्रियंका साहू और शानू वैष्णव का चयन हुआ है. जनवरी में इनकी परीक्षाएं होने वाली है, जिसमें उन्हें रियायत मिल सकेगी. सीएसवीटीयू से पहली बार एक साथ तीन स्वयं सेवकों का कर्तव्य पथ पर परेड के लिए चयन हुआ है.