कोरबा : कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र के अजगरबहार के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. गाड़ी में 8 युवक सवार थे जो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी दोस्त पिकनिक मनाने के लिए सतरेंगा जा रहे थे.

इस हादसे के बाद मौके पर लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 और बालको पुलिस को दी. पुलिस ने बताया कि गाड़ी अजगहरबहार के पास पुल से करीब 20 फीट नीचे नाले में गिरा है. सभी लोग वाहन में फंसे हुए थे, जिन्हें लोगों ने निकालने की कोशिश की, लेकिन स्कॉर्पियो पलट जाने से लोगों को निकालना मुश्किल हो रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में सवार सभी 8 लोगों को बाहर निकाला.
बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और चेचिस पट्टा टूट जाने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई. घायलों में 5 युवकों की हालत ज्यादा गंभीर है, ये सभी एक ही गांव जांजगीर-चांपा जिले के खोकसा के रहने वाले हैं.
