आरोपी गिरफ्तार

जशपुर- एक महीने पहले बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम बटूंगा में हुई महिला की रहस्यमयी मौत की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का निकला. जशपुर पुलिस ने मामले में प्रेमी प्रमोद राम (30 वर्षीय) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मृतिका प्रतिमा बाई की शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी और फिर फांसी का फंदा लगाकर शव को पेड़ पर टांग दिया था.
मामले में शुरुआत में डॉक्टर ने लापरवाहीपूर्वक रिपोर्ट को आत्महत्या बताया था, लेकिन परिजनों की शिकायत पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच को आगे बढ़ाया गया. फॉरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि यह मामला हत्या का है.
मामले में जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने बीएमओ सुनील लकड़ा को लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है, वहीं एसएसपी शशि मोहन सिंह ने शुरुआती जांच में चूक पर सहायक उप निरीक्षक अजीत लाल टोप्पो से भी स्पष्टीकरण मांगा है.
पूरे मामले का खुलासा प्रोफेशनल तरीके से करने पर थाना प्रभारी संत लाल आयाम को नगद इनाम की घोषणा की गई है. आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि वह घटना के दिन मृतिका से मिलने जंगल गया था और गुस्से में आकर गला दबाकर हत्या की, फिर फांसी लगाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. फिलहाल आरोपी जेल में है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.
