प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत खोभा पहुंचे सांसद संतोष पांडे

राजनांदगांव- सांसद संतोष पांडे ने आज खुज्जी विधानसभा के ग्राम खोभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के लोकार्पण के तहत गृह-प्रवेश करने वाले हितग्राहियों के निवास पहुंचे जहां मीना बाई पति पंचम राम और घनश्याम/अल्लू राम को उनके नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में प्रवेश दिलाए, सांसद संतोष पांडे ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने गरीबों के सपनों को तोड़कर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास को रोक दिए थे, उसे भाजपा सरकार आने के उपरांत पुनः मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार के सपने को साकार किए, गरीब, किसान एवं गांव के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार का समर्पण व जनहितैषी कार्यों से संवार रही है. श्री पांडे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना न केवल एक सरकारी योजना है, बल्कि यह गरीबों के लिए खुशियों का निवास, आत्मसम्मान सुरक्षा और बेहतर भविष्य की कुंजी बन चुका है, यह योजना से लाखों गरीबों का सपना साकार कर उन्हें एक नया जीवन दिया है.
इस अवसर पर किरण वैष्णव, गीता साहू, बिरम मंडावी, चंद्रिका ड़ड़सेना, रविंद्र वैष्णव,एम डी ठाकुर, भोलाराम यादव सहित भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे.
