
सिंघोला मे निकाली गईं तिरंगा यात्रा, सड़कों पर लगे भारत माता की जय के नारे
राजनांदगांव- राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक अभियान के अंतर्गत आज प्रदेश भर के प्रत्येक गांव, नगर और पंचायत में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. ग्राम पंचायत सिंघोला राजनांदगांव में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में आयोजित तिरंगा यात्रा निकाल कर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत जनसैलाब के साथ हमारी सेनाओं के शोर्य को नमन किया. जिसमें मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रतिमा पप्पू चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति देवकुमारी साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज साहू, जनपद सभापति खुशबू राकेश साहू, सरपंच मुकेश साहू, जनपद पंचायत सीईओ मनीष साहू, सचिव मनोज देवांगन एवं भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं पंच एवं ग्रामीण जन तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. मंच संचालक राकेश साहू सिघोलिया रहे.