IPL का नया शेड्यूल जारी: 17 मई से दोबारा होगी शुरूआत, इस दिन खेला जाएगा फाइनल मैच

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली- आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू करने की तारीख का एलान हो गया है. आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई 2025 से होगी, जिसकी जानकारी बीसीसीआई ने बयान जारी कर दी है. बीसीसीआई ने बाकी बचे हुए मैचों के लिए 6 जगहों को चुना है, जहां पर आईपीएल मैच खेले जाएंगे. लीग का फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा, जो कि पहले 25 मई को खेला जाना था. आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से 25 मई तक खेला जाना था. लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के बाद इस लीग का 58वां मैच बीच में ही रोक दिया गया था. फिर बीसीसीआई ने लीग को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया था.
बता दें कि आईपीएल 2025 के बाकी बचे हुए मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने 6 शहरों को चुना है, जिसमें बेंगलुरु, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद शामिल हैं. आईपीएल 2025 दोबारा से 17 मई से शुरू हो रहा है, जिसमें पहला मैच आरसीबी और केकेआर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है. प्लेऑफ का पहला क्वालिफायर 29 मई, एलिमिनेटर 30 मई, क्वालिफायर-2 1 जून और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा.
फिलहाल प्लेऑफ और फाइनल के लिए बीसीसीआई ने वेन्यू का एलान नहीं किया है. वहीं, लीग स्टेज के मुकाबलों में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 3 मैच खेले जाएंगे, जयपुर के सवाई मानसिंह में भी तीन मैच, जबकि एम चिन्नास्वामी, इकाना स्टेडियम और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो-दो मैच खेले जाने हैं. एक लीग स्टेज का मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

