ओडिशा से लाई जा रही थी गांजा की बड़ी खेप

कबीरधाम- पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चिल्फी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना चिल्फी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है. 100 किलो गांजा बरामद किया गया है.
13 मई को थाना चिल्फी प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर राठौर को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक क्रमांक RJ17GC9591 में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरकर कवर्धा-चिल्फी-झिरमघाट मार्ग से जबलपुर (म.प्र.) की ओर ले जाया जा रहा है. सूचना की गंभीरता को भांपते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर तत्काल थाना चिल्फी के सामने नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की गई.
थोड़ी ही देर में एक संदिग्ध ट्रक घाटी की ओर से आता दिखाई दिया, जिसे रोककर जब गहन तलाशी ली गई, तो वाहन के केबिन के ऊपर छिपाकर रखी गई 4 बोरियों में कुल 96 पैकेट मादक पदार्थ बरामद हुए. इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौलने पर इनका कुल वजन 1 क्विंटल (101.07 कि.ग्रा.) पाया गया.
ट्रक में सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम1. सांवरिया वर्मा पिता बालचंद वर्मा उम्र 34 वर्ष, 2. होकम सिंह सोंधिया पिता बने सिंह उम्र 28 वर्ष, 3. कुमेर सिंह पिता इंदर सिंह उम्र 29 वर्ष (तीनों निवासी ग्राम छतरपुरा एवं मेनाखेड़ी, थाना जीरापुर, जिला राजगढ़, म.प्र.) बताया. पूछताछ में इन तस्करों ने अवैध गांजा ओडिशा से लेकर आने और मध्यप्रदेश के जबलपुर क्षेत्र तक पहुंचाने की योजना स्वीकार की.
जप्त गांजे की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए तथा ट्रक की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है. इस प्रकार कुल 40 लाख रुपए का अवैध मादक माल पुलिस द्वारा जप्त किया गया है. थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 74/25 धारा 20(B)(ii)(C) NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
