प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सप्ताहभर पूर्व सरगुजा संभाग के दौरे पर थे. इस दौरान सूरजपुर में उन्होंने कहा था कि चुनाव से पहले वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. उनके इस बयान ने प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया था. इसी बीच टीएस सिंहदेव गुरुवार को अंबिकापुर के गांधी स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया.
उन्होंने कहा कि इस बार मेरा चुनाव लड़ने का मन नहीं है. उन्होंने कहा कि अब तक जितने चुनाव हुए हैं, चाहे वो 2008 का रहा हो, 2013 या 2018 का, हर बार चुनाव में पूरे मन से खड़ा होता था. हमेशा मन में रहता था कि हां चुनाव लड़ना है, लेकिन इस बार चुनाव लड़ने का उस तरह से मन नहीं है, जैसा कि पहले रहता था.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सरगुजा व अंबिकापुर दौरे पर हैं. गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे वे शहर के गांधी स्टेडियम में आयोजित स्व. एमएस सिंहदेव स्मृति शालेय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
प्रदेश में मुख्यमंत्री के ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को लेकर टीएस सिंहदेव नाराज बताए जा रहे हैं. सिंहदेव के पास राज्य पंचायत मंत्री का भी पद था, लेकिन इस साल उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा हमेशा जाहिर की.