
माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट, पीसीसी चीफ बोले- ये टारगेट किलिंग कब होगी खत्म
बीजापुर- नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के लिंगापुर में माओवादियों ने कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने इस खूनी वारदात को रविवार देर रात अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
बीते 24 अक्टूबर 2024 में मृतक नागा के बड़े भाई तिरुपति भंडारी को ग्राम उसूर के पास दिनदहाड़े नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा था. नक्सलियों द्वारा नागा भंडारी की हत्या किए जानें की फिलहाल पुलिस ने पुष्टि नही की है. घटना स्थल पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
कायराना हरक़त की जितनी निंदा की जाए कम -दीपक बैज
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मारुड़बका निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता नागा भंडारी की लिंगापुर मेले में नक्सलियों ने क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी. नक्सलियों द्वारा की गई इस कायराना हरक़त की जितनी निंदा की जाए कम है। भंडारी परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं एवं स्व. नागा भंडारी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना करता हूं.
https://x.com/DeepakBaijINC/status/1921836839230459963
छः माह पूर्व भी इसी तरह से ग्राम उसूर में स्व. नागा भंडारी के छोटे भाई स्व. तिरुपति भंडारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी.
आखिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम आदिवासियों की ये टारगेट किलिंग कब खत्म होगी। क्या सरकार आदिवासियों को सुरक्षा मुहैया कराने में इस कदर विफल है। सरकार नक्सलवाद खत्म करने का दंभ तो भर रही है परन्तु ग्राउंड जीरो में हालात जस के तस बने हुए है.