जिला पंचायत सभापति ने बुजुर्ग महिला की बचाई जान: सड़क हादसे के बाद पड़ी थी बेहोश, समय पर पहुंचाया अस्पताल

राजनांदगांव- डोंगरगाव में एक अज्ञात वाहन द्वारा 8 मई 2025 की रात्रि एक बुजुर्ग को टक्कर मार दुर्घटना ग्रस्त हालत में छोड़कर फरार हो गया गया था. शादी से लौट रही जिला पंचायत सभापति जागृति चुन्नी यदु मौके पर पहुंची और उन्होंने तुरंत तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस का इंतजार ना कर उन्हें स्वयं के वाहन में हॉस्पिटल ले जाने के लिए कहा और स्वयं नजदीकी स्वास्थ केंद्र (डोंगरगाव) लेकर गई और उन्हें जल्द से जल्द स्वास्थय सेवा उपलब्ध कराई. मौके पर डोंगरगाव के दिव्यांश जैन ने भी मानवता का परिचय देते हुए सहयोग किया, जिससे गंभीर रूप से घायल महिला की जान बच गई. अगर समय पर उसे इलाज नहीं मिलता तो जान भी जा सकती थी.
