कोरबा : बांगो थाना अंतर्गत कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाइवे के चोटिया टोल नाका पर बुधवार को एक तेज रफ्तार कार ने टोल कर्मी पर कार चढ़ा दी. इसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गए. 70 रुपए टोल टैक्स नहीं देने की जिद पर अड़े पांच युवकों ने टोल बैरियर को जबरदस्ती खोल दिया. टोलकर्मी ने सामने खड़ा होकर रोकने का प्रयास किया तो एसयूवी कार उस पर चढ़ा दी. टोलकर्मी को गंभीर चोटें आई है.


पुलिस ने घटना के बाद भाग रहे पांच युवकों को घेराबंदी कर पकड़ लिया. सभी युवक कोंडागांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि दो कार में पांच युवक अंबिकापुर के रास्ते कटघोरा की ओर जा रहे थे. दोपहर लगभग दो बजे चोटिया टोल प्लाजा पर बैरियर बंद था. युवकों ने टोलकर्मी से बेरियर खोलने के लिए कहा. टोलकर्मी सोनू सिंह और फरमान खान ने टोल टैक्स देने के लिए कहा जिससे उनके बीच विवाद हो गया.
युवक टैक्स देने को तैयार नहीं हुए और एक कार से उतरकर युवक टोलकर्मियों पर धौंस जमाते हुए कहने लगे कि उनकी कार को छत्तीसगढ़ में कहीं टैक्स नहीं लगता. इतना कहते हुए उसने तथा उसके अन्य चार साथियों ने गाली गलौच कर देख लेने की धमकी देते हुए खुद ही बेरिकेड को उठाकर कार को आगे बढ़ा दी. इस पर टोल कर्मी सोनू सिंह और फरमान खान ने किया कार के सामने आकर कार को रोकने का इशारा किया लेकिन कार के चालक सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर फरमान खान के ऊपर कार चढ़ा दी, उसके सीने एवं पैर में चोट आई है.
इस बीच बेरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी शुरू की. पुलिस से बचकर भाग रहे युवकों ने रास्ता बदल दिया. हाईवे को छोड़कर ग्राम हड़मोड़ से जटगा की ओर निकल गए. पुलिस ने घुमानीडांड के पास दोनों कारों को रोककर पांचों युवकों को पकड़ लिया.
बांगो थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने बताया कि दोनो वाहनों में सवार आरोपी कोण्डागांव निवासी सिद्धार्थ श्रीवास्तव, तनिष्क शर्मा, शुभम दुआ, सूर्यदेव मरावी और नितेश सिंह उर्फ सानू को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रास्ता रोककर बलवा मारपीट और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया.
