
भागवत कथा सुनने पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष
राजनांदगांव, छुरिया- श्री कृष्ण चंद्र भगवान की श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन ग्राम फाफामार, ग्राम भोलापुर में किया जा रहा है. जिसमें भागवताचार्य कृपाशंकर मिश्रा एवं ग्राम भोलापुर में पंडित परम पूज्य दीपक शर्मा के मुखारविंद से किया जा रहा है. भगवताचार्य महाराज द्वारा भगवान श्री कृष्ण, भगवान राम, श्री हरि विष्णु, भगवान शिव सहित अनेक देवी-देवताओं के विभिन्न कथाओं का वर्णन कर रहे हैं. इस पावन अवसर की चतुर्थ दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने पहुंची. कथा श्रवण करके भगवान से प्रार्थना कर जिला में सदा सुख शांति समृद्धि बने रहे की कामना की. गीता घासी साहू ने भागवताचार्य को शाल, श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया और भागवताचार्य ने श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद दिया.
जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने अपने उद् बोधन में कहा कि भागवत कथा वो आईना है, जो हर कोई नहीं बता सकता. मानव जीवन केवल सत्य के लिए है, व्यक्ति भगवान को हर जगह ढूंढता है. घर में, बाहर, तीर्थ स्थल में ढूंढते हैं, लेकिन भूल जाते हैं कि उनके मन में भगवान बसे हैं, हर व्यक्ति के मन में भगवान बसते हैं. हम अगर छल, कपट, ईर्ष्या, द्वेष जैसे चीजों को जितना ज्यादा दूर रखेंगे हमारा जीवन उतना ही सरल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सृष्टि में कहा गया है कि भक्त और भगवान की प्रेम, स्नेह और मिलन का पल वंदनीय हुआ है, अध्यक्ष गीता साहू ने आगे कहा कि कथा सुनने से परिवार में सुख समृद्धि बनी रहती है और अंत में मोक्ष की प्राप्ति होती है. जिस गांव व शहर में भागवत कथा होती है. वहां सदैव सुख शांति बनी रहती है और विपत्तियां दूर हो जाती है. श्रीमद् भागवत कथा महापुराण सुनने बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.