
बीसीसीआई का बड़ा फैसला: भारत पाक तनाव के मद्देनजर IPL को अनिश्चितकाल के लिए किया स्थगित
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली- भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 को स्थगित करने का फैसला लिया है. बीसीसीआई ने केंद्र सरकार से भी इस मामले पर बातचीत की और फिर यह अहम फैसला लिया. टूर्नामेंट को लेकर यह फैसला आज बीसीसीआई की हुई आपातकालीन बैठक में लिया गया, जिसमें बोर्ड के शीर्ष अधिकारी, सुरक्षा एजेंसियां और केंद्रीय मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल थे.
आईपीएल 2025 का सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा था और इसमें फाइनल सहित कुल 16 मुकाबले खेले जाने शेष थे. आईपीएल 2025 सत्र का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.
बात दें कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को धर्मशाला में आईपीएल 2025 का 58वां मैच रद कर दिया गया था. भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते मैच बीच में ही रद करने का फैसला लिया गया था.
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और उसने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर 122 रन बना लिए थे. तभी मैदान की एक फ्लडलाइट को बंद किया गया और धीरे-धीरे सारी फ्लडलाइट्स बंद करके दर्शकों को सुरक्षित बाहर निकाला.