बेमता में हुए हत्याकांड का खुलासा: मृतक की पत्नी ही निकली मास्टरमाइंड, 2 महिला साहित 5 गिरफ्तार

रायपुर- राजधानी रायपुर के थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रंातर्गत ग्राम बेमता में हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी ही निकली. महिला ने अपने पुत्र और उसके साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. आरोपी उमाशंकर शर्मा और मुकेश शर्मा को मध्यप्रदेश से बुलाया गया था जो हत्या कर फरार हो गये थे. घटना को अंजाम देने वाले 2 महिला साहित 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 1 नग चाकू, पत्थर एवं 1 नग दोपहिया वाहन जब्त किया गया है.
पुलिस के अनुसार, 1 मई 2025 को धरमपाल भट्ट ने थाना तिल्दा नेवरा में सूचना दिया कि ग्राम बेमता गड़रिया नाला के पास ग्राम सांकरा तिल्दा नेवरा निवासी लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट लहूलुहान मृत अवस्था में पड़ा है जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मौके पर पहुंचकर शव का निरीक्षण करने पर प्रथम दृष्टया में हत्या प्रतीत होने पर प्रकरण में थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 175/25 धारा 103(1) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया.
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया. पूछताछ में महिला अरोपी मृतक की पत्नी रौशनी शर्मा ने बताया कि मृतक लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट शराब पीने का आदी था प्रतिदिन शराब पीकर उसके तथा उसके पुत्र के साथ लड़ाई झगड़ा करता था जिससे वह अत्यधिक परेशान रहती थी. जिस पर उसके द्वारा अपनी माता महिला आरोपी कुसुम शर्मा को इस संबंध में बताया गया जिस पर दोनों के द्वारा अपने पुत्र के माध्यम से महिला आरोपी रौशनी शर्मा के साथ मध्यप्रदेश कटनी निवासी उमाशंकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा को बुलाया गया एवं उनके साथ मिलकर मृतक की हत्या करने की योजना बनाई एवं दिनांक घटना को योजाना के अनुसार उमांशकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा द्वारा मृतक लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट को ग्राम बेमता ले गये वहां सभी शराब पिये एवं मौका पाकर उमाशंकर शर्मा द्वारा मृतक लक्ष्मण उर्फ राजू भट्ट के गले में चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दिये तथा उसके चेहरे पर पत्थर पटक दिये थे. हत्या की घटना को अंजाम देने के पश्चात् आरोपी उमाशंकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा फरार हो गये थे जिनकी पतासाजी करते हुए टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी उमाशंकर शर्मा एवं मुकेश शर्मा को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपी-
- उमाशंकर उर्फ़ निक्की शर्मा पिता राजाराम शर्मा उम्र 31 वर्ष पता ग्राम सिंदूरसींग थाना बाहुरिबन जिला कटनी मध्यप्रदेश.
- मुकेश शर्मा पिता शंकर लाल शर्मा उम्र 31 वर्ष पता कटंगी रोड सिवनी थाना कोतवाली जिला सिवनी मध्यप्रदेश.
- ऋषि शर्मा पिता स्व. लक्मण भट्ट उम्र 20 पता जिला कॉपरेटिव बैंक पानी टंकी के पास गोरखपुर जिला ढिंढोरी मध्यप्रदेश.
- रोशनी शर्मा पति स्व. लक्मण भट्ट उम्र 36 वर्ष पता ग्राम सकारा थामा तिल्दा नेवरा जिला कॉपरेटिव बैंक पानी टंकी के पास गोरखपुर जिला ढिंढोरी मध्यप्रदेश.
- कुसुम शर्मा पति राजेन्द्र शर्मा उम्र 60 वर्ष पता जिला कॉपरेटिव बैंक पानी टंकी के पास गोरखपुर जिला ढिंढोरी मध्यप्रदेश.
