
MP के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने चित्रकला में अखिलेश कश्यप को स्वर्ण पदक से किया सम्मान
दुर्ग- राजा मानसिंह तोमर कला एवं संगीत विश्वविद्यालय,ग्वालियर (म.प्र) का षष्ठ दीक्षांत 2025 समारोह का आयोजन राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में 4 मई 2025 को हुआ जिसमें राज्यपाल ने स्वर्ण पदक से 122 एवं शोध उपाधियों से 33 शिष्यों का सम्मान किया.
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजा मानसिंह तोमर कला एवं संगीत विश्विद्यालय के ललित कला संकाय में स्नातकोत्तर की प्रावीण्य सूची में अखिलेश कश्यप को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रख्यात चित्राकार स्व. वासंती जोशी स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया गया. अखिलेश कश्यप वर्तमान में श्री शंकरा विद्यालय सेक्टर-10 भिलाई में चित्रकला शिक्षक के पद पर कार्यरत है.