सांसद संतोष पांडे ने आदिवासी कन्या आश्रम भवन निर्माण का फीता काटकर किया लोकार्पण

राजनांदगांव- जिला मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के मानपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जक्के में 1 करोड़ 62 लाख 76 हजार रुपये की लागत से निर्मित आदिवासी कन्या आश्रम के लोकार्पण में बतौर मुख्य अतिथि राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे शामिल हुए और छात्रावास भवन का लोकार्पण किया. सांसद संतोष पांडे बधाई देते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा, सुविधा और सशक्तिकरण के लिए भाजपा सरकार पूरी दृढ़ता एवं प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है. हमारी आदिवासी बेटियों को बेहतर शिक्षा और शैक्षणिक सुविधाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की राह आसान करने में यह छात्रावास अहम भूमिका निभाएगा.

इस अवसर पर इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर, नम्रता सिंह अध्यक्ष जिला पंचायत, भोजेश शाह उपाध्यक्ष जिला पंचायत, पुष्पा बाई मंडावी अध्यक्ष जनपद पंचायत, मदन लाल साहू पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा, रेखा बाई कोठारी जिला पंचायत सदस्य, प्रकाश मिश्रा मंडल अध्यक्ष भाजपा, कंचनमाला भूआर्य मंडल अध्यक्ष औधी, सुखदी बोगा सरपंच ग्राम पंचायत जक्के एवं पंचगण गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.
