सुशासन तिहार में समस्याओं का होगा जल्द समाधान : देवकुमारी साहू

राजनांदगांव- प्रदेशभर में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन अलग-अलग ग्राम पंचायतों व नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया जा रहा है. इस संबंध में राजनांदगांव जिला पंचायत सभापति देवकुमारी साहू ने कहा है कि यह शिविर जनता की समस्या को दूर करने के लिए लगाया जा रहा है. साथ ही उनकी मांगों को पूरा भी किया जाएगा. इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित भी किया गया है. श्री साहू ने आमजन से चर्चा की. चर्चा के दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए समस्या संबंधी आवेदन का निराकरण त्वरित किया जाएगा. उन्हें पूरा भरोसा दिलाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार हर वर्ग के साथ न्याय कर रही है. इसलिए प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के समस्या का समाधान किया जाएगा. सुशासन तिहार के अंतर्गत लगने वाले स्टॉल में प्रदेश सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी जा रही है. इससे लोगों तक एक-एक योजनाओं की जानकारी पहुंच रही है. सभापति ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन 5 मई से 31 मई तक किया जाएगा. जहां आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी. साथ ही आवश्यकतानुसार मौके पर ही निराकरण किया जाएगा. इसके लिए शिविर में पर्याप्त व्यवस्था रहेगी.
शासन और नागरिकों के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करना
देवकुमारी साहू ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य शासन और नागरिकों के बीच पारदर्शी संवाद स्थापित करना है. समाधान पेटी और ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों का निपटारा निर्धारित समय-सीमा में किया जाएगा. श्रीमती साहू ने कहा कि सुशासन तिहार से संबंधित समाधान शिविर के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देना है. जनता की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. जनता सर्वोपरि है उनके समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने के प्रयास करना है.
राज्य में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्य
विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार अनेक विकास कार्य कर रही है. केंद्र एवं राज्य में डबल इंजन की सरकार ने अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है, जिसका लाभ आमजन तक पहुंच रहा है. राज्य में सुशासन के संकल्प को पूरा करने के लक्ष्य के साथ काम शुरू किया गया है. राज्य के हर वर्ग गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं के विकास के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं.
