विकलांग युवक की चाकू गोदकर हत्या, गांव के शासकीय स्कूल परिसर में मिला शव

राजनांदगांव- जिले के डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के अछोली गांव में बीती रात एक विकलांग युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 27 वर्षीय भीम नेताम के रूप में हुई है. एक पैर से दिव्यांग युवक गांव के एक किराना दुकान में काम करता था. इस पूरे हत्याकांड से गांव सनसनी फैल गई.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सुबह भीम नेताम का शव पुराना अछोली स्थित प्राथमिक शाला परिसर में देखा गया तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस द्वारा शव को अपने संरक्षण में लेकर विवेचन किया जा रहा है. जिस स्कूल के प्रांगण में मृतक का शव मिला है. उसी स्कूली प्रांगण में बीती रात वैवाहिक कार्यक्रम भी चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सभी संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, जो साक्ष्यों की गहन जांच में जुटे हैं. डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि गांव के कई लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
