शराबी शिक्षक पर हुई निलंबन की कार्रवाई, सुशासन तिहार में सरपंच ने शिक्षक के खिलाफ की थी शिकायत

रायपुर- छत्तीसगढ़ में ‘सुशासन तिहार’ में ग्राम पंचायत छड़िया सरपंच द्वारा शिक्षक सेत कुमार देवांगन के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत सही पाए जाने के बाद शराबी शिक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर ने आदेश जारी किया है.
संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा, रायपुर राकेश पांडेय ने बताया कि सुशासन तिहार में 29 अप्रैल 2025 को शिक्षक सेत कुमार देवांगन के खिलाफ छड़िया सरपंच ने शिकायत की थी. जिसमें बताया गया था कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया, विकासखंड तिल्दा में पदस्थ शिक्षक सेत देवांगन रोज शराब पीकर स्कूल पहुंचता है. इस कारण छात्रों की पढ़ाई और स्कूल का कामकाज प्रभावित हो रही है. इसके बाद मामले की जांच रिपोर्ट में यह शिकायत सही पाई गई. इस अनुशासनहीन और गैर-जिम्मेदाराना आचरण के चलते उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
शिक्षक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा और उनका मुख्यालय अब विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, बसना (महासमुंद) निर्धारित किया गया है. निलंबन अवधि में शिक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्रदान किया जाएगा.

